अरबाज खान की गैर मौजूदगी में ऐसा काम कर रही थी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, सच जान उड़ जाएंगे होश!

Simran Vaidya
Published on:

सुपरस्टार दबंग सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की गैर हाज़िरी में ये किसे Kiss करने लगी Giorgia Andriani, अरबाज़ की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का हॉट अवतार सोशल मीडिया पर उनके फैंस के होश उड़ा रहा है. इन फोटोज में जॉर्जिया अरबाज खान को नहीं बल्कि किसी और को kiss करती हुई नज़र आई.

अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपने हॉट अवतार और ड्रेसिंग सेन्स के कारण अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं. कई बार तो वो ऐसे-ऐसे कपड़े पहनकर सामने आ जाती हैं कि देखने वालों के होश ही उड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. जॉर्जिया कैमरे के सामने ब्लैक कलर की इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं कि उनकी अदाएं फैंस के जहन से निकलने का नाम ही नहीं ले रही हैं ओर फैंस को दीवाना कर रखा हैं . लेकिन इस बार जॉर्जिया ने रिवीलिंग ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने ऐसी कारनामा कर दिया कि जिसे देखकर अरबाज खान भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. जॉर्जिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Also Read – मोदी सरकार की नई स्कीम से घर बैठे कमाए 50 हजार, बस करना होगा ये छोटा सा काम

फ्लाइंग kiss करती नज़र आई एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22)

इन फोटोज में जॉर्जिया (Giorgia Andriani) कैमरे के सामने फ्लाइंग kiss करती हुई नजर आईं. लेकिन ये फ्लाइंग किस जॉर्जिया ने अरबाज खान को नहीं बल्कि अपने फैंस को किया है. फ्लाइंग kiss की इन तस्वीरों को जॉर्जिया ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया तो ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा वायरल हो गई.

एक्ट्रेस ने दिए कई किलर पोज

वैसे तो जहां एक ओर लोगों का ध्यान जॉर्जिया के फ्लाइंग किस की ओर गया तो वहीं एक्ट्रेस की पोशाख ने भी फैंस का का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस अवसर पर जॉर्जिया ब्लैक कलर की टाइट शॉर्ट ड्रेस पहने नज़र आ रही थी. जिसे देखकर इतना निस्संदेह कहा जा सकता है कि ग्लैमरस अवतार फ्लॉन्ट करने में जॉर्जिया एक भी चांस नहीं छोड़तीं हैं.

एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन

इन फोटोज को जॉर्जिया ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पिक्चर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘मैरी क्रिसमस.’ आपको बता दें, अरबाज खान का मलाइका अरोड़ा से जब से अलगाव हुआ है तब से निरंतर अरबाज खान जॉर्जियां एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. यहां तक कि जॉर्जिया अरबाज से उम्र में बहुत अधिक छोटी हैं बावजूद इसके इन दोनों कपल के मध्य सॉलिड बॉन्डिंग दिखती है. यहां तक कि दोनों जब भी कैमरे के सामने एक साथ नज़र आते हैं तो दोनों एक दूजे संग जमकर पोज देते भी नज़र आते हैं।