ताजा जानकारी घटनाक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और कभी गाँधी परिवार के खास रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसके लिए 5 पन्नों का लिखित इस्तीफा उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को सौपा है । कभी कांग्रेस पार्टी का मजबूत स्तम्भ रहे गुलामनबी आजाद ने यह फैसला क्यों लिया इसको लेकर राजनैतिक गलिहारों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है की गुलामनबी आजाद भारत के चार प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में सरकार में कार्य कर चुके हैं।
Also Read-Jhansi (Uttar Pradesh) : बेतवा नदी के बीच फंसे 4 किसान, सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू
1980 में जम्मू कश्मीर राज्य की यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने गुलाम नबी आजाद
7 मार्च 1949 में जन्मे गुलाम नबी आजाद 1980 में जम्मू कश्मीर राज्य की यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने , उसी वर्ष 1980 में महाराष्ट्र की वाशिम लोकसभा सीट से चुनकर आने के बाद में लोकसभा में प्रवेश किया। वर्ष 1982 में वे लॉ मिनिस्ट्री में डिप्टी मिनिस्टर के पद पर चुने गए। इसके बाद वर्ष 1985 से 89 सूचना और प्रसारण मंत्रालय में केंद्रीय उप मंत्री भी रहे। इसके साथ ही वर्ष 1990 से 1996 तक आजाद राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
Also Read-Supreme Court : योगी आदित्यनाथ को राहत, हेट स्पीच के मामले में याचिका ख़ारिज
2008 में गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने एक बार अपना राजनैतिक सफर शुरू किया उसके बाद पार्टी और देश में उनका कद लगातार बढ़ता गया। वर्ष 2008 में गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री चुने गए। इसके साथ ही वर्ष 2009 में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाए गए। नरेंद्र मोदी सरकार में 23 मार्च वर्ष 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।
बना सकते हैं नई पार्टी
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे की गुलाम नबी आजाद भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं। इन तमाम अटकलों पर गुलाम नबी आजाद ने यह कह कर विराम लगा दिया कि मैं वापस कश्मीर जा रहा हूँ और वहां अपनी नई पार्टी बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे अपनी नई पार्टी को लॉन्च करेंगे।ताजा जानकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 5 पूर्व विधायकों ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।