Indore News: गांधी हॉल में आयोजित इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में घमासान डॉट कॉम मीडिया पार्टनर बना है फेस्टिवल के वीडियो तथा खबरों का लगातार प्रसारण किया जा रहा है । आईएलएफ के सहयोगी इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल पावर्ड बाय मोहक बेरिएट्रिक व रोबोटिक्स हैं। मीडिया पार्टनर पत्रिका एवं नईदुनिया हैं। एसोसिएट पार्टनर अग्रवाल ग्रुप हैं। वहीं नॉलेज पार्टनर के रूप में कौटिल्य एकेडमी, एजुकेशन पार्टनर आईपीएस एकेडमी हैं। वहीं हॉस्पिलिटी पार्टनर होटल मैरियट हैं। रेडिया पोर्टनर रेड एफएम हैं।
सेशन पार्टनर के रूप में ओयस्टर, कलम, वेबदुनिया, डीएचएल इन्फ्राबुल्स, ग्रेसिम, मोयरा सरिया, वैष्णव विद्यापीठ विश्व विद्यालय, 420 पापड़, एनिमेशन पार्टनर एरिना मल्टीमीडिया, क्रिएटिव पार्टनर जॉली थॉमस, ऑनलाइन पार्टनर इनएड्स, डिजीटल पार्टनर इंदौर टॉक, पम्पस ऑफ इंडिया, संजय प्लास्टिक एवं रबर मोल्डिंग वर्क, घमासान डॉट कॉम, फ्लोरा व राजेश मार्केटिंग भी शामिल हैं। ग्राउंड पार्टनर भव्य इवेंट मैनेजर हैं। अधिक जानकारी के लिए हैलो हिन्दुस्तान के कार्यालय, 413, कृष्णा बिजनेस सेंटर, मेदांता अस्पताल के पास, विजय नगर पर संपर्क किया जा सकता है