करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नज़र आएंगी गौरी खान, आर्यन या सुहाना खान कौन होगा साथ?

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 15, 2022

करण जौहर का कंट्रोवर्सिअल शो कॉफी विद करण लगातार सुर्खियों में बना रहता है. हर हफ्ते शो में कई एक्टर बतौर गेस्ट पहुंचते हैं, जो यहां खूब मस्ती करने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई किस्से भी शेयर करते हैं. लेकिन अब करण जौहर के संग कॉफी शेयर करने के लिए शो में जल्द ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की वाइफ और मशहूर फिल्म मेकर-डिजाइनर गौरी खान पहुंच रही हैं.

इस बात का खुलासा भी खुद गौरी खान ने ही किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान गौरी से जब कॉफी विद करण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि मैं कॉफी विद करण में फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स संग करण के साथ कॉफी पर जा रही हूं. फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आने वाली भावना पांडे, सीमा सचदेव, महीप कपूर और नीलम कोठारी, गौरी के साथ कॉफी विद करण में एक साथ नजर आने वाली है.

Also Read – Jiah Khan Suicide Case: जिया खान के डेथ केस की नए सिरे से जांच याचिका हुई ख़ारिज, कोर्ट के इनकार पर मां ने दिया ये बयान

2005 में भी शो का हिस्सा रह चुकी है गौरी

गौरतलब है कि गौरी खान साल 2005 में ‘कॉफी विद करण’ के डेब्यू सीजन में भी नज़र आई थी. इस दौरान गौरी अपने पति शाहरुख खान के साथ पहुंची थीं. शो के दौरान शाहरुख औऱ गौरी ने करण जौहर संग अपने करीबी रिश्ते पर बात की थी. इस साल भी गौरी खान ‘कॉफी विद करण’ नजर आएंगी. हालांकि अभी तक इस बात से साफ तौर पर पर्दा नहीं उठा है कि वह किसके साथ आएगी

कॉफी विद करण 7 में गौरी खान के आने की खबरों के बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौरी के साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी आएंगे, यह भी कहा जा रहा है कि गौरी अपनी बेटी सुहाना खान संग भी पहुंच सकती हैं. ‘कॉफी विद करण’ के अलावा गौरी खान अपने अपकमिंग शो ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान’ में भी नजर आएंगी. इस शो में गौरी अलग-अलग सेलेब्रिटी के घरों में काम करती और उनका मेकओवर करती नजर आएंगी.