इंदौर। सामान्य प्रशासन विभाग एवं गणेश उत्सव समिति प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम इंदौर द्वारा गणेश उत्सव को हर्षोउल्लास व गरिमा के साथ मनाने के साथ में गणेश उत्सव समिति की महापौर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्षद प्रियंका चौहान, भावना चौधरी, गुरमीत कौर, संगीता महेश जोशी, मलखानसिंह कटारियां, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया, अधीक्षक प्रदीप दुबे, कर्मचारी युनियन के लीलाधर करोसिया, महेश गौहर, रजनीश शर्मा, प्रवीण शर्मा, मधुसुदन तिवारी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी नंदकिशोर पहाडियां द्वारा समिति की बैठक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होने वाले गणेश उत्सव को गरिमामय मनाने के संबंध में समिति सदस्यों के साथ विभिन्न विषयो जैसे कि गणेश स्थापना के तहत राजबाडा से निगम प्रांगण तक निकलने वाले जुलुस के दौरान गणेश प्रतिमा हेतु आकर्षक झांकी, बेण्ड-बाजा, आर्केष्ट्रा की व्यवस्था, प्रतिदिन पुजन-आरती व्यवस्था, झांकी निर्माण के साथ ही अनंत चतुर्दशी के दौरान निकलने वाले चल समारोह में निगम झांकी के साथ कि जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओ के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि श्री गणेश उत्सव के तहत निगम प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने के संबंध में भी समिति सदस्यों के समक्ष चर्चा की गई।