Ganesh Chaturthi 2021: सेलेब्स में दिखा गणपति महोत्सव का उत्साह, धूम-धाम से किया बप्पा का स्वागत

Pinal Patidar
Published on:

गणपति महोत्सव बॉलीवुड इंडस्ट्री में आन बान और शान से मनाया जाता हैं। सभी सेलेब्स में इस महोत्सव को लेकर एक अटूट आस्था दिखाई देती हैं। हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पावन पर्व को सेलेब्स सेलिब्रेट कर रहे हैं। कई सेलेब्स लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं तो कई सेलेब्स अपने घर में बप्पा का धूम धाम से स्वगत करते हैं और उनकी जमकर सेवा करते हैं।

वैसे बता दें इस साल भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn), अनुपम खेर (Anupam Kher), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सहित कई सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी की बधाई सोशल मीडिया (Social Media) पर दी है।

Ganesh Chaturthi 2021, Ganesh Chaturthi, celebs welcome Ganpati Bappa, Abhishek Bachchan, Ajay Devgn, Amitabh Bachchan , Malaika Arora , गणेश चतुर्थी 2021, गणपति बप्पा मोरया, सेलेब्स ने गणपति बप्पा का किया जोरदार स्वागत

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा-, ‘भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं – शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य. आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना करें। गणपति बप्पा मोरया… हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi 2021, Ganesh Chaturthi, celebs welcome Ganpati Bappa, Abhishek Bachchan, Ajay Devgn, Amitabh Bachchan , Malaika Arora , गणेश चतुर्थी 2021, गणपति बप्पा मोरया, सेलेब्स ने गणपति बप्पा का किया जोरदार स्वागत

वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी गणपति को जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह गणेश जी की हाथ जोड़कर अराधना करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- ‘गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं. गणपति बप्पा मोरेया !!!’

Ganesh Chaturthi 2021, Ganesh Chaturthi, celebs welcome Ganpati Bappa, Abhishek Bachchan, Ajay Devgn, Amitabh Bachchan , Malaika Arora , गणेश चतुर्थी 2021, गणपति बप्पा मोरया, सेलेब्स ने गणपति बप्पा का किया जोरदार स्वागत

पूजा बत्रा ने इस त्यौहार पर अपने प्रशंसकों के लिए जहां एक वीडियो शेयर किया है। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड मॉनिंग शेयर करते हुए लिखा है- ‘गणपति बप्पा मोरया।’ वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ‘भगवान गणेश आपको हर आंसू से दे मुक्ति और हर प्रार्थना का दे जवाब! आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!’

Ganesh Chaturthi 2021, Ganesh Chaturthi, celebs welcome Ganpati Bappa, Abhishek Bachchan, Ajay Devgn, Amitabh Bachchan , Malaika Arora , गणेश चतुर्थी 2021, गणपति बप्पा मोरया, सेलेब्स ने गणपति बप्पा का किया जोरदार स्वागत

अनुपम खेर ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है- आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. #GanpatiBappaMorya शिल्पा शेट्टी और नील नितिन मुकेश समेत कई सेलेब्स गणपति बप्पा को अपने घर में लेकर आते हैं।