कोरोनाकाल में गेमिंग ऐप को हुआ जबरदस्त फायदा, कई गुना बढ़े यूजर

Share on:

नई दिल्ली, फरवरी 2022: महामारी (Corona Virus) में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री (Online Gaming Industries) तेजी से बढ़ा है। खास तौर पर युवाओं के बीच मजेदार गेम्स के माध्यम से नई चीजें सीखने और ज्ञान बढ़ाने के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक के तौर पर उभरा है। गेमिंग उद्योग में इस ठोस बदलाव को देखकर बाजार में नई गेमिंग कंपनियां (Gaming Companies) तेजी से उभर रही हैं। ये विभिन्न विषयों पर ज्ञान और कौशल बढ़ाने के साथ-साथ दर्शकों को बांधे रखने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

ALSO READ: Indore News : वैष्णव कॉलेज ने महिला अपराधो को रोकने के लिए बनाई “सबला सहायिका निर्भया” टीम

इस बाजार में बड़े मौके को देखते हुए दो बिहारी टेक्नोक्रेट्स अमित खेतान और अभिनव आनंद ने क्विजबी लॉन्च करके ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में एक तरह से क्रांति ला दी। क्विजबी ऐसा गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां प्लेयर्स रियल-टाइम मनी जीत सकते हैं। मतलब यह है कि यूजर्स खाली समय में मनोरंजन के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं।क्विजबी की सीड फंडिंग कनोडिया ग्रुप ने की थी।

यह गेमिंग प्लेटफॉर्म गेमर्स को खेलने, क्विज में हिस्सा लेने और विभिन्न थीम-आधारित चुनौतियों से निपटने की प्रतिस्पर्धा का विजेता बनकर रियल मनी जीतने का मौका देता है। क्विजबी यूजर्स को प्रतिस्पर्धी मोबाइल प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। इसमें फिल्में, क्रिकेट, ट्रैवल, फूड, सामान्य ज्ञान, पहेलियों आदि जैसे हजारों क्विज सवाल और सामान्य ज्ञान पर आधारित पेड चैलेंजेज का सामना करके 1 लाख रुपए तक के रोमांचक बम्पर पुरस्कार जीतने के नियमित मौके मिलते हैं।

ALSO READ: Indore News : निगम कर्मियों को राशि ना दिया जाना गलत, विधानसभा में उठाया जाएगा ये मामला – संजय शुक्ला

हाल के महीनों में क्विजबी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। बीती तिमाही क्विजबी के यूजर्स कई गुना बढ़ गए। इस दौरान इस एप के डाउनलोड्स में 150 गुना बढ़ोतरी हुई। इंटेलीजेंस गेम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अमीत खेतान ने कहा, “हमारे एप्लीकेशन को लेकर यूजर्स की जो प्रतिक्रिया मिल रही है, खास तौर पर बीती तिमाही में, उससे हम उत्साहित हैं। इस दौरान हमने अपने एप्लिकेशन डाउनलोड में 150 प्रतिशत से ज्यादा की सीधी वृद्धि देखी, जो हमें एप्लिकेशन में और सुधार करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्विजबी हमारे कैटेगरी सेक्शंस के माध्यम से यूजर्स के लिए एक्सपर्ट नॉलेज प्राप्त करने का एक मजेदार तरीका बनता जा रहा है। हम यूजर्स की सक्रिय भागीदारी देख रहे हैं। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि कैसे यूजर्स अपना अतिरिक्त समय हमारे ज्ञान-आधारित और थीम-आधारित गेमिंग के लिए समर्पित हैं और कैश प्राइज जीत रहे हैं।’

ALSO READ: Ujjain : कलेक्टर ने महाकाल परियोजना के लोकार्पण का कार्य 15 मार्च तक करवाने के दिए निर्देश

खेतान ने कहा कि हाल ही में हमने एमटीएम हमलों को अक्षम करने के लिए एप्लिकेशन में बदलाव किए हैं। इसके साथ ही हमने डीडीओएस हमलों के खतरे को भी कम करने के लिए सर्वर स्तर पर अधिक सुरक्षा फीचर्स जोड़े हैं। उन्होंने कहा, “हमारे यूजर्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हम उनके लिए एप्लिकेशन को और अधिक सुरक्षित बनाने पर काम करते रहेंगे।’

क्विजबी के बारे में

क्विजबी इंटेलीजेंस गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड का पहला प्रोडक्ट है। इंटेलिजेंस गेमिंग ऐसे मोबाइल गेम बनाने के लिए लॉन्च की गई थी जो एजुकेशन डोमेन को सरल बनाने में मदद कर सके और यह सुनिश्चित करे कि यूजर को न केवल सीखने में मजा आए, बल्कि ठोस रिटर्न भी मिलता है। हम समान प्रतिस्पर्धी ढांचे के साथ और गेम्स क्रिएट करने का इरादा रखते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि जो लोग अपना ज्ञान परिष्कृत करना चाहत हैं, वे भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनकर आनंदित हो सकें।