14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और अगर आप इस दिन ऑनलाइन डेटिंग का प्लान बना रहे हैं, तो सावधानी बरतना जरूरी है। हाल के समय में फर्जी डेटिंग ऐप्स, डीपफेक वीडियो और अन्य स्कैम्स का प्रचलन बढ़ गया है, जिससे लोगों के लिए यह पहचान पाना मुश्किल हो गया है कि वे जिनसे बात कर रहे हैं, वो एक असली इंसान है या एक AI-चैटबॉट।
McAfee की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 61 प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि AI चैटबॉट्स के प्रति रोमांटिक भावनाएं महसूस करना संभव है। वहीं, 51 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि उन्हें डेटिंग प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर इंसान जैसे दिखने वाले AI चैटबॉट्स से मुलाकात हो चुकी है। इसके अलावा, 38 प्रतिशत लोगों का मानना है कि AI चैटबॉट्स के साथ भावनात्मक जुड़ाव से स्कैम में फंसने का खतरा बढ़ जाता है।
![कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं ऑनलाइन डेटिंग! Valentine’s Day पर रहें सावधान, वरना पड़ सकती है भारी](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-75.jpg)
अब सोशल मीडिया के जरिए प्यार तलाश रहे हैं भारतीय
![कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं ऑनलाइन डेटिंग! Valentine’s Day पर रहें सावधान, वरना पड़ सकती है भारी](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
भारत में डेटिंग के लिए अब लोग टिंडर और बंबल जैसी ऐप्स के अलावा इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नेपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साथी ढूंढ रहे हैं। इस बढ़ते ट्रेंड का फायदा उठाकर स्कैमर्स फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 69 प्रतिशत भारतीयों ने सोशल मीडिया या डेटिंग साइट्स पर AI-जनरेटेड प्रोफाइल्स या फोटोज देखी हैं।
इसके अलावा, इन दिनों सेलेब्रिटीज के नाम पर स्कैम भी बढ़ गए हैं। 42 प्रतिशत भारतीयों ने बताया कि उन्हें या उनके जानने वालों को खुद को सेलेब्रिटी बताने वाले स्कैमर्स से संपर्क किया गया है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है।