सोशल मीडिया : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर, बढ़ेगी मैसेज ‘डिलीट फॉर एवरी वन’ की अवधि

लोकप्रिय मेसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपनी सुविधाओं में लगातार बेहतरी का प्रयास करती रहती है। कुछ ना कुछ अपडेशन व्हाट्सएप यूजर्स (Users) के लिए लगातार कम्पनी करती रहती है। इस बार भी एक नई अपडेशन कम्पनी करने जा रही है, जिसके द्वारा व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप के माध्यम से मेसेजिंग में काफी सुविधा होने वाली है।

Also Read-अमेरिका : FBI ने मारा छापा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर, उन्होंने कहा न्याय तंत्र का किया जा रहा गलत इस्तेमाल

मैसेड डिलीट करने वाले फीचर में किया गया अपडेशन

वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। जिसके तहत अब यूजर्स को अपने द्वारा सेंड किए गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए अब पहले से ज्यादा समय मिलेगा। इस नए अपडेशन के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है, जिसके लागू होने के बाद से ही यूजर्स को मेसेजिंग के अंदर बहुत सुविधा होने वाली है ।

सोशल मीडिया : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर, बढ़ेगी मैसेज 'डिलीट फॉर एवरी वन' की अवधि

Also Read-शेयर बाजार : पेटीएम के शेयर में दिखी मजबूती, तिमाही नतीजे हैं शानदार

यूजर्स के पास अब रहेगा 2 दिन और 12 घंटे का समय

व्हाट्सएप यूजर्स के पास अब अपने द्वारा भेजे गए मेसेजेस को भेजने के बाद सभी के लिए डिलीट करने के लिए अब 2 दिन और 12 घंटों का समय रहेगा। जबकि पहले यह अवधि मात्र 68 मिनट की थी। कई बार कोई मेसेज भेजने के बाद पछतावा होता है कि इसे क्यों भेजा और हम चाहते हैं के उस मेसेज को डिलीट कर दिया जाए, परन्तु यह हो नहीं पाता था। अब इस बड़े हुए समय के साथ यूजर्स अपने भेजे मेसेज को लम्बे समय के बाद भी डिलीट कर पाएंगे।