अमेरिका : पूर्व राष्ट्रपति के घर पर FBI ने मारा छापा, उन्होंने कहा न्याय तंत्र का किया जा रहा गलत इस्तेमाल

Share on:

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के द्वारा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो रिसॉर्ट पर छापा मारा गया है और साथ ही इस रिसोर्ट को सीज कर दिया है ।

Also Read-बिहार में लालू के आवास पर मीटिंग शुरू, कांग्रेस विधायक का ऐलान- नीतीश होंगे महागठबंधन के सीएम

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा न्यायतंत्र का दुरूपयोग

अपने रिसोर्ट पर हुई फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के द्वारा छापेमार कार्यवाही की जानकारी खुद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पने मीडिया को दी। इसके साथ ही उन्होंने इसे न्यायतंत्र के राजनितिक उद्देश्यों से दुरूपयोग करने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे देश के लिए काले दिन की संज्ञा दी है। साथ ही उन्होंने इसे कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का उनपर हमला भी बताया है।

Also Read-शेयर बाजार : पेटीएम के शेयर में दिखी मजबूती, तिमाही नतीजे हैं शानदार

पूर्व राष्ट्रपति के आधिकारिक कागजात की तलाश में मारा गया छापा

जानकारी के अनुसार फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के द्वारा छापेमार की यह कार्यवाही, पूर्व राष्ट्रपति के आधिकारिक दस्तावेजों की तलाश में की गई थी। जिन्हें उनके द्वारा राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने के बाद अपने घर फ्लोरिडा लाया गया था।