शेयर बाजार : पेटीएम के शेयर में दिखी मजबूती, तिमाही नतीजे हैं शानदार

Shivani Rathore
Published on:

डिजिटल मनी ट्रांजेक्शन (Digital Money Transaction) कम्पनी पेटीएम (Paytm) के पिछले तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं। जिसके कारण सोमवार को भी पेटीएम कम्पनी का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। हालाकिं दोपहर 12 बजे तक कम्पनी का शेयर काफी मजबूत स्थिति में था, परन्तु बाजार बंद होते होते कम्पनी का शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हो सका।

Also Read-आयुर्वेद : अश्वगंधा से शुगर लेवल होगा मंद, कैंसर जैसी घातक बीमारी में भी है फायदेमंद

कंपनी के रेवेन्यू में आया 89 फीसदी का उछाल

पेटीएम कम्पनी के रेवेन्यू में 89 प्रतिशत का उछाल आया है, इसी वजह से कम्पनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। दरसल पेटीएम का रेवेन्यू 89 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,680 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि पेटीएम कंपनी को पिछले साल जून तिमाही में 891 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

Also Read-आज के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां चेक करें प्रमुख शहरों का रेट

अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से है नीचे, न्यूनतम स्तर से है ऊपर

पेटीएम कम्पनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 57 प्रतिशत नीचे है, जबकि कम्पनी अपने न्यूनतम स्तर 63 प्रतिशत अभी ऊपर चल रही है। कम्पनी के पिछले तिमाही के नतीजे देखकर एक्सपर्ट्स पेटीएम के शेयर्स में निवेश को दूर की कौड़ी के रूप में देख रहे हैं और निवेशकों को निवेश की सलाह दे रहे हैं।