Iphone 13 Sale Today: आज से शुरू हुई iPhone 13 सीरीज की सेल, जाने सबसे बेस्ट ऑफर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2021

नई दिल्ली: आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है. आज से भारत में ऐपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो मैक्स की पहली सेल शुरू हो रही है.

आपको बता दें कि हाल ही में iPhone 13 सीरीज की लाॅन्चिंग हुई है. अब लॉन्च के करीब 10 दिन बाद iPhone 13 सीरीज की बिक्री दुनिया भर में शुरू हो गई है. भारत में iPhone 13 सीरीज की कीमतें 128GB स्टोरेज वाले सबसे छोटे iPhone 13 Mini के लिए 69,900 रुपए से शुरू होती हैं और टॉप-स्पेक iPhone 13 Pro Max के लिए 1,79,900 रुपए तक जाती हैं.

जानें क्या है ऑफर?

IPhone 13 सीरीज पर Apple की ट्रेड-इन डील यूजर्स को iPhone 13 सीरीज पर 46,120 रुपए तक की छूट का लाभ उठाने की अनुमति देता है, लेकिन ऐसा तब होता है, जब वे iPhone 12 Pro Max में ट्रेड करते हैं. इसके बाद पुराने iPhone 12 Pro में ट्रेडिंग होती है, जिसमें खरीदारों को 43,255 रुपए तक का ट्रेड-इन डिस्काउंट मिलेगा.