Amazon Pay ने लॉन्च किया बेहतरीन फीचर, अब खरीदे 1 रुपये में सोना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 21, 2020
gold smuggling

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया की पेमेंट सर्विसेज अमेजन पे ने हाल ही में अपने ग्राहकों को एक शानदार फीचर दिया है। जिसकी मदद से ग्राहक एक रुपए में सोना खरीद सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे? तो आपको बता दें, जो फीचर amazon.pay ने हाल ही में लॉन्च किया है उस फीचर का नाम है गोल्ड वॉल्ट। इस फीचर की मदद से ग्राहक को डिजिटल सोना खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इसकी वेबसाइट पर जाकर इस फीचर से एक रुपए में सोना खरीद सकते हैं।

आपको बता दें अमेजन कंपनी ने हाल ही में इसके लिए सेफगॉल्ड के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके बाद से अमेजन इस कंपनी को प्रोमोट कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेफ़गोल्ड डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक रिटेल ब्रांड है। जो ग्राहकों को 24 कैरेट सोने को 995 शुद्धता (99.5 प्रतिशत शुद्ध) प्रदान करता है। बताया जा रहा है कि इस फीचर के माध्यम से अमेजन बड़ी संख्या में ग्राहकों के साथ जुड़ा है। जो प्रतिस्पर्थी कंपनियों जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay, MobiKwik के चुनौती पैदा कर सकता है।

वहीं अमेजन के अनुसार, फीचर के माध्यम से ग्राहक डिजिटल विकल्प के तौर पर गोल्ड में 1 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं और चाहें तो किसी भी केवाईसी के बिना आप 2 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं। वहीं सबसे शुरुआत में आप गोल्ड वॉल्ट की मदद से कम से कम 5 रुपये की राशि में डिजिटल सोना खरीद सकेंगे। इसकी पूरी जानकारी अमेजन की वेबसाइट पर दी गई है। बता दे, वैसे तो डिजिटल सोना खरीदने का ये आईडिया पुराना है क्योंकि इससे पहले भी PhonePe, Paytm, MobiKwik और Google Pay समेत कई अन्य कंपनियां यह सुविधा लॉन्च कर चुकी हैं और पहले से डिजिटल सोना बेच रही हैं।