80 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी – इंदौर को बदनाम करने वाले ग्रोवर पर गबन का आरोप

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर। स्वच्छता का अवॉर्ड खरीदने से लेकर अन्य मामलों में भारत-पे से जुड़े रहे अशनीर ग्रोवर ने जो टिप्पणियां कीं उसको लेकर बवाल मचा, जिस पर महापौर ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। कुछ समय पूर्व ही 80 करोड़ रुपए से अधिक के धोखाधड़ी और गबन के मामले में दिल्ली ईओडब्ल्यू ने ग्रोवर सहित उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है और उन पर दस्तावेजों में हेराफेरी करने के साथ रिश्तेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के भी आरोप लगे हैं।

अभी जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की यूथ विंग ने बिजनेस कॉन्क्लेव के साथ ट्रेड फेयर का आयोजन कल किया, जिसके समापन सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अशनीर ग्रोवर को बुलाया गया था। मगर उन्होंने अपने संवाद में इंदौर की साफ-सफाई को लेकर सवाल तो खड़े ही किए ही, वहीं यह भी गंभीर आरोप लगा दिया कि इंदौर ने स्वच्छता के नम्बर वन का अवॉर्ड खरीदा है, जिसको लेकर पहले तो सोशल मीडिया पर हल्ला मचा और ग्रोवर के वीडियो भी वायरल हुए, जिसके चलते पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने तो आपत्ति ली ही और ग्रोवर को फ्रॉड व्यक्ति भी बताया, तो दूसरी तरफ वर्तमान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी एफआईआर दर्ज करवाने के साथ मानहानि की कानूनी कार्रवाई भी करने की बात कही।

दरअसल कुछ समय पूर्व ही ग्रोवर परिवार के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए और दिल्ली के ही वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने ग्रोवर परिवार पर 80 करोड़ रुपए से अधिक के आरोप लगाए। वहीं दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू ने भी धोखाधड़ी और गबन के मामले दर्ज किए। अशनीर ग्रोवर के साथ उनकी पत्नी माधुरी, बहनोई, सास-ससुर को भी अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है।

इतना ही नहीं अवैध भर्तियों और जीएसटी पैनल्टी में भी ग्रोवर परिवार ने गड़बड़ी की। फिन्टैक कम्पनी भारत-पे के पूर्व प्रबंध निदेशक रह चुके अशनीर ग्रोवर के खिलाफ इंदौरियों में भी जमकर आक्रोश देखा गया और अब नगर निगम भी कानूनी कार्रवाई कर रहा है।