वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा, केंद्र सरकार ने लगाईं स्वाथ्यकर्मियो के नए पंजीयन पर रोक

Share on:

केंद्र सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के पंजीयन में भारी गड़बड़ी के मद्देनजर अब हेल्थ केअर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए नए पंजीयन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर को 2 फरवरी से कोरोना वैक्सीन देना शुरू किया गया था

इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक टीकाकरण अभियान की मौजूदा स्थिति, उसकी गति और आगे की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ । वीडियो कांफ्रेंफिंग के जरिये हुई समीक्षा बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बताया गया कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है बैठक में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स में बहुतों के टीका नहीं लगाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है.

दरअसल राज्यों की ओर से दी गई वैक्सीनेशन सूची में कई नामों के गलत होने और दो बार इंट्री होने की बात कही। इस पर राजेश भूषण ने दो या अधिक बार इंट्री और गलत इंट्री वाले नामों को अलग करने और उसके बाद सौ फीसद लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है । और तत्काल प्रभाव से हेल्थ केअर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए नए पंजीयन पर रोक लगाने को लेकर निर्देशित किया है