बीजेपी से हाथ मिलाने वाली बात पर खुलकर बोले अजित पवार, उधर चाचा शरद ने दिया बयान

anukrati_gattani
Published on:

देश के कई राज्यों में इलेक्शन की लहर चल रही है। वहीं, लोकसभा चुनावों को लेकर भी विपक्षी पार्टी की एकजुट होने के कई प्रयास जारी है। ऐसे में कई एनसीपी को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं । दरअसल, एक अफवाह फैलाई जा रही थी कि एनसीपी पार्टी में सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजीत पवार बीजेपी के साथ हाथ मिलाने वाले है। लेकिन, इन सभी कयासों को अजीत पवार ने खुद मंगलवार को खारिज कर दिया है। अजीत ने कहा है कि हम में से किसी ने भी पार्टी के विधायकों की कोई बैठक नही बुलाई है। वहीं, अजित ने महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ आपसी निकटता को नकारा है। वहीं, अजीत ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को विधायकों की बैठक नहीं बुलाई है।

वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले स्थित पुरंदर में शरद पवार ने भी बताया कि जो बात मीडिया के दिमाग में चल रही है वैसा हमारे दिमाग में कुछ भी नही चल रहा है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि इन सभी बातों का कोई फायदा नहीं है। इन सभी खबरों का कोई औचित्य नहीं है। शरद पवार ने आगे कहा कि मैं एनसीपी के सभी अपने साथियों के बारे यह बात कह सकता हूं कि हम सभी की बस एक ही सोच है जो कि हमारी पार्टी को मजबूत बनाना है। किसी के भी मन इसके अलावा कोई विचार भी नही है।

आपको बता दें कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में महाविकास के लिए बनी हुई है। इसमें न सिर्फ शिव सेना (उद्धव ठाकरे) की पार्टी बल्कि इस गठबंध ने कांग्रेस भी शामिल है। शरद पवार ने बताया कि इन दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल स्थानीय क्षेत्र के चुनावों में व्यस्त हैं। वहीं, नेता अजित पार्टी के कुछ कामों में व्यस्त हैं, उसके साथ ही मार्गदर्शन भी सभी दे रहे हैं।