राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हो सकते ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी ने दिया अपडेट

Meghraj
Published on:

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। मगर फिलहाल इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुए है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है।

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। इसमें शामिल होने का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा और सूचित भी किया जाएगा।

बता दे की कुछ दिनों पहले राम मंदिर जन्मभूमि से जुड़े ट्रस्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को आमंत्रण पत्र भेजा था। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अयोध्या जाने के सवाल पर ट्रस्ट के निमंत्रण को लेकर आभार भी व्यक्त किया था।