सोनिया गांधी से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ, बेटे नकुल नाथ को टिकट देने की मांग की

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बैठकों का दौर लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें प्रदेश कांग्रेस ने आज पीसीसी में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विभाग के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है आयोजित होने वाली इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर रणनीति बनाई जाने वाली है। इसके अलावा राहुल गांधी की प्रदेश में निकलने वाली न्याय यात्रा और कांग्रेस के डोनेट फाॅर अभियान को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

आपको बता दें कि आज प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के साथ-साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में युवा कांग्रेस 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने वाली है। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इसमें मौजूद रहने वाले है। कांग्रेस प्रदेश में बेरोजगारी के मामलें को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी। विधानसभा घेराव के लिए प्रदेश से हजारों युवा कांग्रेस राजधानी भोपाल में पहुंचेंगे।

कमलनाथ जा सकते है राज्यसभा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है। ऐसे में कमलनाथ ने सोनिया गांधी से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से अपने बेटे नकुलनाथ को टिकट देने की मांग की है। इसके अलावा कमलनाथ ने खुद के लिए राज्यसभा टिकट की मांग की है। ऐसे में कमलनाथ अब राज्य की राजनीति को युवाओं के हाथों में सौंपना चाहते है।

बता दें कमलनाथ अभी छिंदवाड़ा से विधायक है। फिलहाल उनके पास संगठन में कोई पद नहीं है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने प्रदेश के कांग्रेसी विधायको के लिए 13 फरवरी को राजधानी भोपाल में डिनर पार्टी का आयोजन रखा गया है। डिनर पार्टी के लिए कमलनलाथ ने सभी कांग्रेस के नेता और विधायकों को आमंत्रण भेजा है।