जनसंपर्क विभाग के पूर्व अपर संचालक राजेंद्र कुमार मिश्रा का हुआ निधन

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व अपर संचालक राजेंद्र कुमार मिश्रा का स्वर्गवास दिनांक 15 दिसंबर, 2022, गुरुवार को हो गया है। वे 89 वर्ष के थे। सन् 1933 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मे  राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्वतंत्र पत्रकारिता और लेखन से अपने कॅरियर की शुरुआत करते हुए विभिन्न पत्रिकाओं में लगभग 50 कहानियां लिखीं और उनके तीन कहानी संग्रहों ‘मृत्युंजय की पुण्यतिथि’, ‘औपचारिक अंतःकरण’ व ‘ईर्ष्या’ के साथ ही एक अंग्रेजी उपन्यास ‘इंडिया ऐंड क्लैश ऑफ सिविलाइजेशन’ भी प्रकाशित हुआ।

राजेन्द्र कुमार मिश्रा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके सुपुत्र सुबोध मिश्रा जहां नई दिल्ली के ख्यात पत्रकार हैं, वहीं उनकी सुपुत्री डॉ. शुभा ओझा गुजराती कला एवं विधि महाविद्यालय, इंदौर की प्राचार्य हैं, विभा मिश्रा इंदौर में ही काउंसलर हैं व आभा मिश्रा उदयपुर में आजीविका ब्यूरो की डायरेक्टर हैं।  मिश्रा की अंतिम यात्रा दिनांक 16 दिसंबर, 2022, शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे 22/3, कंचनबाग मेन रोड से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।