MP Politics: भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुई पूर्व विधायक ममता मीणा, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Politics: मध्य प्रदेश के गुना जिले के चचौड़ा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी के सदस्यता दिलाई। आपकों बता दें, ममता मीणा ने 2 दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

अधिक जानकारी के लिए बता दें, की ममता मीणा ने मंगलवार को भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस्तीफा सौंप दिया था। तभी से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था, कि ममता मीणा आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती है और अब उन्होंने आप की सदस्यता हासिल कर सबकी आशंका को हकीकत में बदल दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता मीणा को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें गमछा पहनकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून भी वहां मौजूद रहे। ममता मीणा करीब 18 सालों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय है। आपकों बता दें, 2005 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। जिसमें वह 13 हजार वोटो से जीती थी। साथ ही साथ मीना गुना की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है। 2013 में ममता मीणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और करीब 34 हजार वोटो से जीत दर्ज की। के बाद 2022 में ममता मीणा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता।