Nagaland Election 2023। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला आज होने जा रहा है। आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। कई दिगज्जो की किस्मत आज दाव पर लगी हुई है। अब देखना यह है की एग्जिट पोल के दावे कितने सही साबित होते हैं। ये बात भी आज स्पष्ट हो जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, त्रिपुरा में 16 फरवरी और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। अभी त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की सरकार है।
इन सबके बीच नागालैंड में एक इतिहास रचा गया है। नागालैंड के राज्य बनने के 60 साल बाद नगालैंड में पहली बार एक महिला ने चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया। हेखानी जाखलू (Hekani Jakhalu) ने गुरुवार को नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक (first ever nagaland woman MLA) बनकर इतिहास रच दिया। हेकानी जखालू ने यह जीत दीमापुर तृतीय (Dimapur III) विधानसभा में दर्ज की है।
Also Read – सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, PM, विपक्ष के नेता और CJI की कमेटी करेगी निर्वाचन आयुक्त का चुनाव
Hekani Jakhalu 1536 वोट से जीतीं
नगालैंड में कुल 13,17,632 मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 6,56,143 यानी 49.8 प्रतिशत है। राज्य के चुनावी मैदान में कुल 183 उम्मीदवार थे, जिनमें से चार महिलाएं थी और एनडीपीपी की उम्मीदवार हेखानी जाखलू ने अजेतो झिमोमी को 1,536 मतों से हराकर इतिहास रच दिया है। नगालैंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 12 मार्च तक है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करवाई थी।