प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी ने शहर में सिटी ब्रांडिग हेतु समिति का किया गठन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, शहर की साज सज्जा, लाइ्रटिंग शहर उत्सवी माहौल का निर्माण, यातायात प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था, सिटी वाईड ब्राडिंग, मीडिया प्रबंधन, सिटी हेरिटेज वॉक एवं भ्रमण, जल संबंधित व्यवस्था, शहर में प्रकाश व्यवस्था, पतंग महोत्सव, सफाई व्यवस्था एवं पार्किंग प्रबंधन व्यवस्था आदि की मॉनिटरिंग हेतु महापौर परिषद सदस्यो व पार्षदो के मध्य समिति का गठन किया गया।

महापौर भार्गव के निर्देशानुसार सूचना व प्रौद्योगिकी समिति प्रभारी राजेश उदावत द्वारा समिति कक्ष में समिति के सदस्यो के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में सिटी वाईड ब्रांडिंग के तहत कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में पार्षद कमलेश कालरा, सुश्री रूपाली पेंढारकर, पराग कौशल, बालमुकुंद सोनी, विभागीय अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Also Read : वर्षों बाद निगम में सुनाई दिया ‘अपिलार्थी हाज़िर हो’, निगम परिषद की प्रथम अपील समिति की हुई बैठक

सूचना व प्रौद्योगिकी समिति प्रभारी राजेश उदावत द्वारा भारतीय सम्मेलन के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर सिटी वाईड ब्रांडिंग व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान चयनित ईएमसी एजेंसी एवं माध्यम प्रध्य प्रदेश के साथ समन्वय में सपूर्ण बांडिंग की जाना वाली व्यवस्थाओ पर भी चर्चा की गई तथा सोशल मीडिया हेतु प्लानिंग तैयार कर, किएटीव, ब्लॉग और रनिंग प्रतियोगिता के साथ ही आयोजन स्थल पर सेल्फी पॉइन्ट का निर्माण, प्रदर्शनी, नगरीय क्षेत्र एवं शहर के प्रमुख स्थानो सहित कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न भागो में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के साथ समन्वय करते हुए, उपयुक्त एलईडी वॉल की स्थापना, ब्रांडिंग से संबंधित एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किये जाने वाले ऑडियो/विजूएल सामग्री की समुचित व्यवस्था, मीडिया के माध्यम से पीबीडी आयोजनो के लिए प्रचार-प्रसार अभियान के विज्ञापन डिजाईनिंग के साथ तैयार कराते हुए, अग्रिम कार्यवाही नियत करने, शहर में होर्डिग्स, रोड मैप्स साईनेज आदि पर किये जाने वाली ब्राडिंग कार्यो पर भी विस्तार से चर्चा की गई।