दिल्ली : नेशनल एमएसएमई अवार्ड-2022  हेतु ऑनलाइन आवेदन किए आमंत्रित

Share on:

दिल्ली : भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा एमएसएमई की विभिन्न कैटेगरी के लिए नेशनल एमएसएमई अवार्ड-2022 हेतु दिनांक 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें तहत मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, वुमन, एससी एसटी, दिव्यांग, एनईआर सहित विभिन्न कैटेगरी में कुल 44 अवार्ड घोषित किये गये है। संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट सभी उद्योगपतियों से अनुरोध करता है।

Read More : Heat Wave: आज से अगले 6 दिनों तक बरपेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों पर पड़ेगा भारी असर

अधिक से अधिक उद्योग इसमें सहभागिता करे क्योकि नेशनल अवार्ड प्राप्त करना किसी भी एमएसएमई इकाई के लिए अत्यंत गौरव का विषय है जिससे न केवल मध्यप्रदेश के एमएसएमई सेक्टर की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ती है अपितु इकाई को भी भविष्य के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रतिष्ठा मिलती है।ऑनलाइन आवेदन  एमएसएमई की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं एवं इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए  जीएफआईडी  कार्यालय उद्योग परिसर अथवा एमएसएमई विकास संस्थान, इंदौर के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक गौरव गोयल से सम्पर्क कर सकते है।

Source – PR