आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड है एक्टिव? जानने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

Shraddha Pancholi
Published on:

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पहचान पत्र के सबसे जरूरी दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे हर चीज से जोड़ा जाना अनिवार्य हो गया है। सिम कार्ड लेने पर उसे भी आधार कार्ड से लिंक कराना पड़ता है मतलब उसकी केवाईसी कराई जाती है, इसके बाद ही सिम कार्ड एक्टिवेट होता है। क्या आप जानते है कि एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड ले सकते हैं? अगर नहीं जानते है तो आपको बता दें कि एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों की आईडी पर 6 सिम कार्ड ही एक्टिवेट होते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड पर लिए हुए सिम कार्ड का उपयोग कोई और कर रहा होता है। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका आधार नंबर कितने मोबाइल सिम कार्ड से लिंक है तो इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। आप अगर उस सिम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। आप के आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है, इसका पता लगाने के लिए आपको सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पर जाकर आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है यह पता लगाया जा सकता है।

Must Read- Arjun Kapoor की बहन Anshula ने लोगों को चौंकाया, इस सिंपल डाइट से घटाया अपना वजन

कैसे करें पता

  • सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।
  • यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आए हुए ओटीपी को डाल दें।
  • ऐसा करते ही आप के आधार से जुड़े सभी नंबर यहां दिखाई देंगे।
  • आप उन नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं जो उपयोग में नहीं आ रहे हैं या जिनकी जरूरत आपको नहीं है।