Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वार्ड 57 में किये गये सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान मल्हाराश्रम क्षेत्र में व तिलकपथ रोड पर स्थित उद्यान व कम्पोस्ट पीट के निरीक्षण के दौरान कम्पोस्ट पीट में फूल पत्तियों मालाओं से खाद निर्माण होते पाए जाने पर आयुक्त द्वारा कम्पोस्ट पीट पर कार्यरत कर्मचारियों एवं एनजीओ के प्रतिनिधि से जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया कि इस क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल, मंदिर, मामा भांजे की दरगाह आदि स्थानों से तथा क्षेत्रीय नागरिको द्वारा अपने घर से पुजन उपरांत निकलने वाले फुल-पत्ती को उद्यान के कम्पोस्ट पिट में दिया जाता है, जिससे की कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है।
आयुक्त पाल द्वारा यह पूछने पर की कम्पोस्ट पीट में तैयार खाद का क्या किया जा रहा है जिस पर कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि खाद का इसी उद्यान में तथा निगम द्वारा सेंटर डिवाइडर पर लगे पौधों में इस्तेमाल किया जा रहा है ।
Also Read – PM Security Breach : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा PM के काफिले का मामला, जांच के लिए बनाई गई कमेटी
इस पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने नागरिको ने अपील कि है कि वह अपने घर से पुजन उपरांत निकलने वाली फुल-पत्ती को अपने समीपस्थ उद्यान में बने कम्पोस्ट पीट में देने एव साथ ही समस्त धार्मिक स्थलो से निकलने वाले फुल-पत्ती को क्षेत्र के समीप स्थित उद्यान के कम्पोस्ट पिट मैं उपलब्ध कराने के लिए अपील की है ताकि पूजन उपरांत निकलने वाले फूल पत्ती से खाद निर्माण किया जा सके साथ ही उक्त कम्पोस्ट पिट से निकलने वाली खाद का उपयोग भी उद्यान में करने के भी संबंधित को निर्देश दिये गये।