पहली इंटर स्कूल अंडर 15 स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल फुटबॅाल ट्रॅाफी टूर्नामेंट संपन्न

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पहली इंटर स्कूल अंडर 15 स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल फुटबॅाल ट्रॅाफी का समापन हुआ। इंडेक्स ग्राउंड पर इंदौर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमों के बीच रोमांचक फुटबॅाल मैच हुए। समापन अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने फाइनल के विजेता टीम को बधाई। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि पहली इंटर स्कूल अंडर 15 स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल फुटबॅाल ट्रॅाफी टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच बना है।

Also Read : मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था

इंडेक्स समूह इस तरह के टूर्नामेंट्स के जरिए स्कूल और कॅालेज की खेल प्रतिभाओं को बेहतर प्रदर्शन का मौका देता रहेगा। इस टूर्नामेंट में हर टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन सर्वश्रेष्ठ टीम को जीत हासिल हुई इंडेक्स समूह विजेता टीम को बधाई देता है। इस अवसर मुख्य अतिथि तहसीलदार बी एस श्रीवास्तव और थाना प्रभारी खुड़ैल अजय सिंह गुर्जर ,इंडेक्स ग्रुप के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,प्राचार्य श्याम अग्रवाल,कोच जयंत पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

शहर के 10 से ज्यादा टीमों के बीच रोमांचक फुटबॅाल मैच हुए। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल और एमरल्ड हाइट्स स्कूल के बीच रोमांचक मैच हुआ। आखिरी वक्त में एमरल्ड हाइट्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल की। एमरल्ड हाइटस के पृथ्वीराज ठाकुर मैन आफ द मैच रहे।

Also Read : शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त-वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की

सेमीफाइनल में हर टीम ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पहली इंटर स्कूल अंडर 15 स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल फुटबॅाल ट्रॅाफी टूर्नामेंट में 4 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। सेमीफाइनल मैचों में माउंट इंडेक्स स्कूल और वीवो एकेडमी के बीच फुटबॅाल मैच हुआ। इसमें माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की और मैन आफ द मैच युवराज मीणा रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच एमरल्ड हाइट्स स्कूल और चोइथराम स्कूल के बीच हुआ। इसमें एमरल्ड हाइट्स ने 3-0 से जीत हासिल की। मैन आफ द मैच फऱहान रहें।