MP कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, महिला SI से फोन पर कह दी थी यह बात

मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ महिला एसआई को गाली देने के मामले में FIR दर्ज की गयी है। जंडेल पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला महिला एसआई को फ़ोन पर उनके किसी समर्थक की गाड़ी पकड़े जाने पार गाली दी थी। जिस वजह से उन पर एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला श्योपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ शुक्रवार शाम मानपुर थाने में पदस्थ महिला एसआई माधवी सिंह वाहन चेकिंग कर रही थीं। तभी उन्होंने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के किसी समर्थक की गाड़ी रोकी। क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके बाद गाडी को थाने भेज दिया जाता है।
Also Read : कोरोना का कहर फिर बढ़ता हुआ, 800 से ज्यादा मामले आए सामने
संबंधित खबरें -
विधायक बाबू जंडेल जिसके बाद एसआई को फोन करके गाडी छोड़ने को कहते है। जवाब में महिला एसआई कहती है कि अभी बारिश हो रही है। इसलिए सुबह गाड़ी छोड़ देंगे। इसके कुछ देर बाद फिर विधायक ने फोन किया और बातों-बातों में महिला एसआई को गाली दी। वायरल ऑडियो में विधायक यह भी कह रहे है मैं विधानसभा में मुद्दा उठाऊंगा। मुझे गोली मरवा देना।