धर्मेश यशलहा
जैसा पूर्वानुमान मैने अपने पिछले दो दिन की समीक्षा में लगाया था,वहीं हुआ-महिला फाइनल भारत की ही खिलाड़ी के बीच हैं और विश्व नंबर 7 सिंधु ने सेमीफाइनल में आसानी जीत दर्ज की ,विश्व बैडमिंटन स्पर्धा 2019 जीतने के बाद पीवी सिंधु पहली खिताबी सफलता से एक जीत दूर ही है, लखनऊ में हो रही सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में महिला एकल फाइनल भारतीय खिलाड़ी प्रथम क्रम की पी वी सिंधु और मालविका बंसोड़ के बीच हैं तो, पुरुष एकल फाइनल फ्रांस के अर्नाल्ड मेर्कले और लुकास क्लेयरबाउट के बीच होगा,
सुपर श्रेणी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा हैं जब महिला एकल फाइनल भारतीय और पुरुष एकल फाइनल फ्रांसीसी खिलाड़ी के ही बीच हैं, सिंधु के अलावा सभी खिलाड़ी पहली बार सुपर-300 स्पर्धा के फाइनल में हैं,
सिंधु पिछले साल स्विस खुली, टोक्यो ओलंपिक 2020और विश्व टूर फाइनल्स- 2021स्पर्धाके फाइनल में खेली लेकिन खिताब नहीं जीत सकी.
बाबु बनारसीदास दास स्टेडियम में सेमीफाइनल में सिंधु ने विश्व नंबर 28 रुस की एव्जनिया कोस्तस्काया से पहला गेम 5-1,9-2,11-4,20-9 की बढ़त लेकर मात्र 13मिनट में 21-11से जीता, पांचवें क्रम की 27 वर्षीय एव्जनिया तबीयत खराब होने से दूसरा गेम खेली ही नहीं और मैच छोड़ दिया,
विश्व नंबर 84 मालविका बंसोड ने विश्व नंबर 127 अनुपमा उपाध्याय को एक घंटे 6 मिनट के सेमीफाइनल में 19-21, 21-19,21-7 से हराया,
17 वर्षीय अनुपमा ने पहला गेम 21मिनट में जीता, अनुपमा 3-0 और 4-1से आगे हुई, मालविका ने बराबरी कर 5-4और 7-5 की बढ़त बनाई, अनुपमा ने 8-8 किया,11-12 के बाद 16-15और 17-16 से आगे हुई,18-17की बढ़त मालविका ने बनाई लेकिन 21-19 से अनुपमा जीत गई, दूसरे गेम में 20 वर्षीय मालविका शुरु से आगे रही,5-2 के बाद 7और 8 पर बराबरी की,11-8से अनुपमा और 15-12 से मालविका आगे हुई,15 और 16 पर बराबरी के बाद मालविका ने 16-19 से पिछड़ने के बाद वापसी कर गेम 21-19 से 30मिनट में जीता, निर्णायक गेम तो एकतरफा रहा , मालविका 5-2,8-3,11-4,15-5 और 18-6 की बढ़त लेकर 14मिनट में ही जीत गई और पहले सुपर-300 फाइनल में आ गई, मालविका की अनुपमा उपाध्याय पर यह चौथे मुकाबले में तीसरी जीत हैं,पी.वी. सिंधु और मालविका बंसोड़ के बीच पहली बार मुकाबला होगा
पहली बार सुपर-300 फाइनल फ्रांसीसी के ही बीच
विश्व नंबर 79 फ्रांस के अर्नाल्ड मेर्कले ने भारत के मिठुन मंजुनाथ से पिछले सप्ताह भारतीय खुली सुपर-500 स्पर्धा नईदिल्ली में पहले दौर में तीन गेमों में हुई हार का बदला लखनऊ में सेमीफाइनल में तीन गेमों में हराकर ले लिया, अर्नाल्ड ने विश्व नंबर 121मिठुन मंजुनाथ को 21-19,17-21,21-9 से एक घंटे 24मिनट में हराया, पहले और दूसरे गेम में जोरदार संघर्ष हुआ, पहले गेम में मिठुन 11-9 से तो दूसरे गेम में अर्नाल्ड 11-8से आगे हुए फिर भी वह गेम हारे,लेकिन तीसरा गेम एकतरफा रहा, अर्नाल्ड 6-0, 11-4 और 14-7 से आगे होकर 21मिनट में जीत गए,
विश्व नंबर 74फ्रांस के ही लुकास क्लेयरबाउट ने आयरलैंड के नाहत नगुयेन को 15-21,21-18,21-15 से एक घंटे 24मिनट में पराजित किया,
ट्रेसा-गायत्रीऔर कृष्ण-विष्णु युगल फाइनल में
सातवें क्रम की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने महिला युगल सेमीफाइनल में मलेशिया की लोव यीन युआन और वलेरी स्लोव को 17-21,21-8,21-16 से एक घंटे 3 मिनट में हराया, विश्व नंबर 116
ट्रेसा और गायत्री का फाइनल आठवें क्रम की मलेशिया की एन्ना चिंग यिक चेओंग और तेओह मेई झिंग से होगा, एन्नाऔर तेओह ने एच.एम.हरिथा और एशना राय को 21-18,21-7 से 26मिनट मे मात दी,
आठवें क्रम के मलेशिया के मान वेई चोंग और काई वुन टी ने पुरुष युगल सेमीफाइनल में विश्व नंबर 42 ,चौथे क्रम के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन को 12-16,21-12 से 33मिनट में हराकर उलटफेर किया
छठवें क्रम के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गोंड पंजला ने प्रेमसिंह चौहान और राजेश वर्मा को 21-10,21-9 से हराया,
यह भी पढ़े – Ratlam: पुलिस का Singham मोड ऑन, SP ने ली अपराधियों की क्लास
भारत की ही जोड़ियां
मिश्रित युगल सेमीफाइनल में चारों भारतीय जोड़ियां थी, दोनों सेमीफाइनल एक-एक घंटे में हुए,
विश्व नंबर 117, सातवें क्रम के इशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में एम आर अर्जुन और ट्रेसा जोली को 18-21,21-18,21-11से पराजित किया, टी.हेमानागेंद्र बाबु और श्रीवेदया गुराझदा ने अक्षान शेट्टी और सिमरन सिंघी को 15-21,22-20,21-9 से हराया, मिश्रित युगल और महिला एकल फाइनल भारतीय खिलाडियों के बीच ही हैं, पुरुष एकल के अलावा चारों वर्गों में भारतीय खिलाड़ी फाइनल में हैं, युगल खिलाड़ी भारत की अपेक्षा नायक और मलेशिया के चेन तांग जिई के कोविड टेस्ट पाज़ीटिव निकले, लेकिन सेमीफाइनल में ही कोई वाक ओवर नहीं हुआ, इससे पहले स्पर्धा में रोजाना वाकओवर हो रहे थे.
अदिति भट्ट क्वार्टर फाइनल खेली
स्वीडन के उप्पासला में स्वीडिश खुली इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा (20 से 23जनवरी)में विश्व नंबर 427 भारत की अदिति भट्ट महिला एकल क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की इन्सयिराह खान से 17-21,21-19,16-21से एक घंटे 2 मिनट में पराजित हुई, अदिति ने दूसरे दौर में सातवें क्रम की हंगरी की विविएन सान्दोर्हझी को 21-13,21-19 से हराकर उलटफेर किया,वे पहले दौर में इजरायल की काटे फ्रास्ट से 21-4,25-23 से जीती, भारत के मैराबा लुवांग मैस्नाम और हर्षित अग्रवाल पुरुष एकल के दूसरे दौर में पराजित हुए