Bollywood में बागेश्वर धाम पर बनेगी फिल्म, फिल्ममेकर अभय प्रताप करेंगे निर्देशन

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: March 22, 2023

मध्य प्रदेश के मौजूद छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम सरकार का नाम इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस धार्मिक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं। यहां के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी लोगों की समस्या का पर्चा बनाकर बताते हैं और उस समस्या को सुलझाने का दावा भी किया जाता हैं।
इस दरबार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कई चर्चित बयानों के अनुसार, वे सनातन धर्म को उचित स्थान दिलाने की कोशिश में हैं। वहीं, इस चमत्कारिक दरबार पर फिल्मेकर अभय प्रताप सिंह की नजर पड़ी और उन्होंने यह फैसला किया है कि वह जल्द ही बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाने वाले हैं।

Also read-World Water Day 2023: जीवन का आधार जल है, जल है तो बेहतर कल है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर अभय प्रताप इस फिल्म से बागेश्वर धाम की महत्वत्ता को दिखाएंगे जो कि छतरपुर हाईवे से लगे हुए गांव गढ़ा में है। गौरतलब है कि यह फिल्म एपीएस पिक्चर्स के बैनर तले, अभय प्रताप ही इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग से लेकर निर्देशन तक करेंगे।

फिल्म का टाइटल क्या होगा?

अभय प्रताप सिंह ने इस फिल्म का नाम ‘बागेश्वर धाम’ को ही चुना है, और उन्होंने इस टाइटल को रजिस्टर भी करवा लिया है। जहां तक है तो अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में की जानी है। हालांकि, इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई हैं।

बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियां आएंगी नजर

देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रोल कौन-सा बॉलीवुड एक्टर निभाता है। हालांकि, अभय प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा है ‘फिलहाल इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। इस वक्त मैं बस इतना ही बता सकता हूं कि बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों से अलग-अलग रोल को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही सारे दिग्गज अभिनेताओं के नाम भी खुलासा कर दिया जाएगा।’