नक्शा पास करने के लिए रिश्वत ले रही थी महिला उपयंत्री, रंगे हाथ पकड़ाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 9, 2021

नक्शा पास करने के लिए एक महिला उपयंत्री ने रिश्वत ली है। इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसने शिकायत दर्ज करवाई है उसका नाम अशोक शर्मा पिता आनंद शर्मा उम्र 42 वर्ष है। वह निवासी 958 ओमेक्स सिटी फेस वन बायपास इंदौर का रखने वाला है।

वहीं जिसने रिश्वत ली है उसका नाम गीता विजयवर्गीय उपयंत्री जनपद पंचायत इंदौर से है। आवेदक के मुताबिक, उसे ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस में भूखंड क्रमांक E_1 जो कि लक्ष्मी वर्मा के नाम पर है के मकान निर्माण हेतु नक्शा पास करवाना था जिसके लिए उपयंत्री गीता विजयवर्गीय जनपद पंचायत इंदौर द्वारा आवेदक से रुपए 5000 रिश्वत की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें – कमला नेहरू अस्पताल पहुंचे कमलनाथ, पीड़ित परिजनो से की मुलाकात

इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष की जिसके आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई। जिसमें बातचीत के दौरान रुपए 4500 मे लेनदेन तय हुआ। आज दिनांक 9. 11 .2021 को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी गीता विजयवर्गीय को उनके निवास एफ एच 104 स्कीम नंबर 54 से ₹4500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।