अखरोट कौन से अंग के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, क्या आपको पता है अखरोट खाने का सबसे सही तरीका

Author Picture
By Kumari SakshiPublished On: July 11, 2025
benefits of walnuts

ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे आपके शरीर को जरूरी पोषण मिलता है. ड्राई फ्रूट्स विटामिन, मिनरल और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं. ड्राई फ्रूटस खाने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जिससे बीमारियां दूर रहती हैं और एजिंग कम करने में भी मदद मिलती है. खासतौर से अखरोट और बादाम सेहत के लिए सबसे ज्यादा अच्छे माने गए हैं. अखरोट शरीर के कुछ अंगों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. खासतौर से दिल और मस्तिष्क को मजबूत बनाने में अखरोट मदद करता है

अखरोट के फायदे

अखरोट को “ब्रेन फूड” भी कहा जाता है, इसे खाने से सेहत में सुधार आता है. हार्ट और दिमाग जैसे अंगों के लिए अखरोट किसी दवा से कम नहीं है. जानिए अखरोट किस अंग के लिए फायदेमंद हैं और इसे खाने का सही तरीका क्या है.

अखरोट कौन से अंग के लिए अच्छा होता है

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है. अखरोट में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट्स और ओमेगा फैटी एसिड दिमार के लिए भी कमाल का काम करता है. फाइबर से भरपूर होने के कारण अखरोट पेट के लिए भी लाभदायक माना जाता है. इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है जो हड्डियों को ताकतवर बनाने का काम करते हैं. इससे शरीर में बढ़ रही सूजन भी कम होती है.

अखरोट में कौन सा विटामिन होता है

अखरोट में विटामिन ई, विटामिन ए और विटामिन सी होता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन का भी अच्छा सोर्स माना जाता है. अखरोट में फोलेट, जिंक, कॉपर और सेलेनियम जैसे मिनरल पाए जाते हैं. रोज अखरोट खाने से शरीर में विटामिन K की कमी को पूरा कर सकते हैं. फास्फोरस और कोलीन बढ़ाने के लिए अखरोट जरूर खाना चाहिए. इसके अलावा प्रोटीन, कार्ब, फाइबर, सैचुरेटेड फैट और अनसैचुरेटेड फैट भी अखरोट में पाया जाता है.

अखरोट खाने का सही तरीका

अखरोट को ऐसे ही सूखा खा सकते हैं. लेकिन इसके फायदों को और बढ़ाने के लिए अखरोट को पानी में भिगोकर खाएं. 2-3 अखरोट को रातभर के लिए पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट भीगे हुए अखरोट खाएं. इससे शरीर को बहुत फायदे होंगे.