ये हैं हाथों पर दिखने वाले फैटी लिवर के लक्षण, इन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Author Picture
By Kumari SakshiPublished On: July 11, 2025
fatty liver symptoms on hands

व्यस्त दिनचर्या और गलत खानपान से फैटी लीवर की समस्या हो सकती है, जिसके शुरुआती लक्षण आपकी हथेलियों और उंगलियों में नजर आते हैं.

हाथ में दिखने वाले लिवर रोग के संकेत

कुछ लोग अपने व्यस्त जीवन की वजह से सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते, खाने-पीने का समय नहीं, जंक फूड खाते-खाते ऑफिस का काम करना, यहीं सब आपको एक दिन बड़ी बीमारियों की तरफ लेकर चला जाता है.उन्हीं बीमारियों में से एक है फैटी लीवर एक ऐसी बीमारी यह जिसमें लिवर की कोशिकाओं में फैट जमा हो जाती है हालांकि इसकी शुरुआती लक्षण अक्सर शरीर के अंदर ही होते हैं, लेकिन कुछ संकेत हाथों और त्वचा पर भी दिखाई दे सकते हैं
ये संकेत गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

लाल हथेलियां
हथेलियों का असामान्य रूप से लाल हो जाना एक संकेत हो सकता है, यह लिवर की कार्यक्षमता में कमी के कारण हो सकता है.

हथेलियों की खुजली या जलन
लिवर में सूजन के कारण शरीर में बाइल साल्ट्स का जमाव होता है, जिससे हथेलियों में खुजली और जलन हो सकती है.

हाथों में कंपन
लिवर जब विषैले पदार्थों को शरीर में जमा होने देता है, तो नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है जिससे हाथों में कंपन महसूस हो सकता है.

हथेलियों में अत्यधिक पसीना आना
अगर बिना कारण हथेलियां पसीने से भीगती रहती हैं, तो यह शरीर में मेटाबॉलिज्म गड़बड़ी या लिवर स्ट्रेस का लक्षण हो सकता है.