Pension :राज्य के लाखों पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देते हुए उनके पेंशन राशि में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। उनके मूल पेंशन के साथ उन्हें अतिरिक्त पेंशन का भी लाभ दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी उनके उम्र के हिसाब से तय की जाएगी।
मूल पेंशन के साथ अतिरिक्त पेंशन का लाभ
छत्तीसगढ़ के लाखों पेंशन भोगियों को इससे राहत मिलेगी। 80 से अधिक आयु वाले पेंशनर्स को उनके मूल पेंशन के साथ अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ 20% से लेकर 100% तक हो सकता है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के तहत वित्त विभाग में सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को निर्देश दिया है कि वह इस निर्णय को तुरंत लागू करें ताकि किसी भी पेंशनर्स को इसका लाभ पाने में देरी न हो।
ऐसे बढ़ेगी पेंशन राशि
- 80 से 85 वर्ष तक के पेंशनर्स के लिए मूल पेंशन का 20% अतिरिक्त
- 85 से 90 वर्ष के लिए मूल पेंशन का 30% अतिरिक्त
- 90 से 95 वर्ष के लिए मूल पेंशन का 40% अतिरिक्त
- 95 से 100 वर्ष के लिए मूल पेंशन का 50%
- 100 इस उससे अधिक आयु वाले पेंशनर्स के लिए मूल पेंशन का 100% अतिरिक्त पेंशन उन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा।
राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियम केवल सामान्य पेंशनर्स पर नहीं बल्कि पारिवारिक पेंशनर्स पर भी लागू होंगे यानी किसी पेंशनधारक के निधन के बाद उसके परिवार पेंशन को प्राप्त कर रहे हैं तो उम्र पूरी होने पर वहीं अतिरिक्त पेंशन लाभ उस परिवार को भी मिलेगा।
मामले में छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है कि बुजुर्ग अवस्था में आर्थिक मदद की आवश्यकता और भी अधिक होती है। बढ़ती महंगाई और दवाइयां के खर्चे को देखते हुए यह फैसला उनके जीवन को आसान बनेगा। सरकार का कहना है कि इससे नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का भी अवसर मिलेगा।