कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, 31 को खुलेगा जनादेश का पिटारा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 10, 2025

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाने हैं। 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान होगा और 31 जुलाई को मतगणना के लिए दिन तय किया गया है। नामांकन प्रक्रिया के बाद अब उम्मीदवारों को लेकर तमाम तरह की आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। नगर निकाय क्षेत्र में वोटर लिस्ट में नाम के बावजूद कई लोगों के नाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों को लेकर कई तरह की बातें कह रहा है।

सोशल मीडिया में एक पत्र भी वायरल हुआ है जिसमें निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों पात्रता को लेकर पत्र जारी किया है। हालांकि बाद में निर्वाचन आयोग ने इस वायरल पत्र को फर्जी करार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद नैनवाल और उनके भाई का नाम नैनीताल और अल्मोड़ा दोनो जगहों में दर्ज है। साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अपील है कि वह पंचायत चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।