शंभू बॉर्डर खोलने के HC के आदेश के बाद किसानों का हल्लाबोल! दिल्ली कूच का किया ऐलान

Share on:

हाईकोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद किसानों ने फिर से तैयारियां शुरू कर दी है। आज हाईकोर्ट के आदेश का अंतिम दिन है. लेकिन, अभी भी शंभू बॉर्डर खुलने की संभावना नजर नहीं आ रही है. बता दें हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जिसपर 22 जुलाई को सुनवाई होगी.

इस फैसले के बाद से किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच की हुंकार भरी है. वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोले जाने के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. इससे एक बात तो स्पष्ट है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को किसानों ने नहीं, बल्कि हरियाणा सरकार ने बंद कर रखा है.इसलिए हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी फाइल की है.

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. इसी बीच दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों के किसान खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं. साथ ही किसानों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तैयार करने में लगे हैं.

बीते फरवरी से जारी है किसानों का आंदोलन
गौरतलब है कि किसान-मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से 13 फरवरी से किसान आंदोलन चल रहा है. पंजाब के किसान दिल्ली कूच के लिए निकले थे, लेकिन शंभू बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया गया था. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच टकराव भी देखा गया था.