आम वाले वीडियो पर भड़का फ़राह खान का गुस्सा, पूछा किसने बनाया था वो वीडियो….

Rishabh
Published on:

मुंबई: सोशल मिडिया पर आए दिन किसी न किसी स्टार के वीडियो या पोस्ट के वायरल होने की खबरे सामने आती है, इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने वायरल हुए एक वीडियो को लेकर भड़क गई है।

दरसल अभी हालही में फराह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो आम बेचने वाले के साथ बार्गनिंग करती और आम की क्वालिटी की जांच आम को सूंघकर करती है, और उनकी इस हरकत को किसी ने वीडियो में कैद कर सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हुआ था।

Link: https://www.instagram.com/tv/CMwvEP9olwR/?utm_source=ig_web_copy_link

आम वाले इस वीडियो के बाद फराह का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे फराह किनारे खड़ी अपनी गाड़ी की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं, और इसका वीडियो स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Link: https://www.instagram.com/p/CNMi3xGHcE5/?utm_source=ig_web_copy_link

फराह के इस वीडियो में वो थोड़ी नाराज नजर आ रही है, दरअसल इस वीडियो में फराह खान बाहर खड़े पैपराजी से कहती हैं कि कुछ काम नहीं है तुम लोगों को, सुबह-सुबह आ गए। जिसके बाद पैपराजी उनकी इस बात का जवाब देते है और फराह से कहते है कि, ‘आपकी गाड़ी देखी तो आ गए’

इस दौरान फराह अपने पुराने आम वाले वीडियो के लिए पूछती हैं कि वह कौन था, जिसने मेरी आम खरीदते हुए वीडियो बनाई थी? तभी उन्होंने बताया कि वो हम लोग नहीं थे जिसने वो वीडियो बनाया इसके बाद फराह ने कैमरा मैन को पोज दिया और हाथ हिलाते हुए चली जाती हैं।