मशहूर तमिल एक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पैसों की तंगी से थे परेशान, कई फिल्मों में किया है काम

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है जो लोगों को काफी ज्यादा शॉकिंग लगती है। हाल ही में आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन ने सभी को हैरान कर दिया था और अब खबर आ रही है कि, कमल हासन के साथ फिल्मों में काम करने वाले मशहूर एक्टर मोहन का निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देने में लगे हुए हैं। कई बड़े एक्टरों ने भी उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोहन कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ एक्टर मोहन थिरुपरनकुंद्रम इलाके में सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए है। मोहन कमल हासन के साथ फिल्म ‘अपूर्वा सगोधरार्गल’ में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर थे। मोहन ने अपने कॉमिक किरदारों से सबके खूब हंसाया था, मगर उनका अंत रुलाने वाला रहा।

एक्टर की मौत के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कथित तौर पर, उनका शव मदुरै के थिरुपरंकुन्द्रम में पाया गया था। मोहन मदुरै की सड़कों पर मृत पाए गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक्टर की पत्नी का 10 साल पहले ही निधन हो गया था, वह काम न मिलने की वजह से गरीबी में जी रहे थे।

अब बताया जा रहा है कि एक्टर का शव सड़क पर मिला है और वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। एक्टर पाई-पाई के लिए मोहताज था। 70 और 80 के दशक में सुपरस्टार कमल हासन की कई फिल्मों में एक्टर मोहन नजर आ चुके है। मोहन 60 साल के थे। ऐसा कहा जाता है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और उन्हें गुजारा करने के लिए मदुरै में भीख मांगते हुए पाया गया था। मोहन ने मजबूरी में आकर भीख मांगना शुरू कर दिया था। वो कुछ समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और गुजारा करने के लिए वहां भीख मांगते थे।