मशहूर हॉलीवुड अभिनेता सीन कॉनेरी का निधन, जेम्स बॉन्ड के किरदार से छोड़ी अपनी छाप

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। मशहूर हॉलीवुड अभिनेता सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। मालूम हो कि, वे जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके है। बता दे कि, सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन को आस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार भी अपने नाम किये है।

वही, हाल ही में एक सर्वे किया गया था कि, जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं में से सबसे पसंदीदा कौन है? इस सर्वे में अभिनेता सीन कॉनेरी का नाम पहले नंबर पर था। वही, 44 फीसदी वोट सीन कॉनेरी को मिले थे और 32 फीसदी वोट के साथ टिमोथी डाल्टन को मिले थे। टिमोथी डाल्टन का नाम दूसरा नंबर था और 23 फीसदी वोट के साथ पियर्स ब्रॉनसन को तीसरा स्थान मिला था।

बता दे कि, सर सीन को ‘द अनटचेबल्स’ के लिए पहली बार 1988 में ऑस्कर मिला था। इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।