CRPF जवान की हत्या पर परिजनों का फूटा गुस्सा, शव रखकर किया चक्काजाम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 13, 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद भवन में पदस्थ मुरैना के जवान को दिल्ली में उसके साथी सिपाही ने गोलियों से चन्नी कर उसकी हत्या कर दी थी। जिसकी बाद अब जवान के परिजनों का गुस्सा फूटा। बता दें कि, जवान मौत के बाद जब आज यानि बुधवार को सुबह जवान का शव मुरैना पहुंचा तो उसके आक्रोशित परिजन व जिले के युवाओं ने करीब डेढ़ घण्टे तक हाइवे पर जाम लगा दिया।

दरअसल मुरैना के रहने वाले वकील सिंह सीआरपीएफ में पदस्थ थे। दिल्ली में संसद की सुरक्षा में तैनात कंपनी में कंपनी हवलदार के रूप में कार्यरत थे। वहीं बीते सोमवार की शाम उनके एक साथी अमन कुमार ने छुट्टी नहीं मिलने पर और लगातार ड्यूटी लगाने के आरोप लगाए। ये सारे आरोप वकील सिंह पर लगाये और उन्हें गोलियों से भून दिया। वहीं हवलदार अमन कुमार ने 7 गोलियां वकील सिंह को मारी, जिससे उनकी मौके पर ही माैत हो गई।

ALSO READ: धनतेरस के लिए “काश्यम कलेक्शन” के साथ रिलायंस ज्वेल्स ने की उत्सव की शुरुआत

जिसके बाद बुधवार की सुबह वकील सिंह का शव मुरैना पहुंचा। जहां से शव को ले जाने आए हजारों युवाओं व मृतक के परिजनों ने एमएस रोड के मां-बेटी चौराहे पर जाम लगा दिया। साथ ही शव के साथ आए CRPF के कमांडेंट और अन्य अफसर मृतक के परिजनों को समझाइश देते रहे। लेकिन मृतक के परिजन मुआवजे और दिवंगत जवान को शहीद का दर्जा देने और आरोपी हवलदार को फाँसी देने की मांग की।

वहीं इस मांग पर परिजन अड़ गए और इसी तरह डेड घण्टे तक हाइवे पर जमा हुए लोगो ने चक्काजाम किया। साथ ही मौके पर एसडीएम संजीव जैन और सीएसपी अतुल सिंह ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला और परिजनों को समझा बुझाकर वहाँ से रवाना किया। बताया जा रहा है कि मुरेना के रहने वाले लोग शहीद सम्मान के साथ मृतक वकील सिंह को अंतिम विदाई देगे।मृतक की अंतिम विदाई में दिल्ली से कुछ सीआरपीएफ के अधिकारी भी मुरैना आये है।