विशेषज्ञों का दावा, कोरोना की दूसरी लहर की वजह बना डेल्टा वैरिएंट

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने बीते कुछ दिनों में काफी तहलका मचाया है. हर दिन देश में लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे थे. वहीं हाल ही में दूसरी लहर को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जानकारों ने एक शोध के आधार पर दावा किया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार है. इसे अल्फा से भी ज्यादा संक्रामण बताया जा रहा है. INSACOG की ओर से किए गए एक शोध में इसका दावा किया गया है.

देश में इस वैरिएंट को चिंता का विषय बताया गया है. अब तक इसके 12000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि इस शोध को INSACOG ने किया है. ये भारत में जीनोम अनुक्रमण करने वाली प्रयोगशालाओं का संघ है.