Indore Exclusive : अब रालामंडल के इस गांव में मिला गाय का कंकाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 14, 2022

Indore Exclusive: इंदौर के रालामंडल (Ralamandal) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की इंदौर के रालामंडल के मिराजपुर गांव (Mirajpur Village) के एक निजी जमीन के खेत पर गाय का कंकाल (cow skeleton) देखने को मिला है। इसकी एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दे, कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में गायों के कंकाल को लेकर काफी ज्यादा बवाल मच रहा है। वहीं अब एक बार कंकाल पर सवाल खड़े हो रहे है।

Must Read : Indore Breaking : Income Tax की बड़ी कार्यवाही, Omaxe सिटी पर मारा छापा

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंदौर में पेडमी स्थित गौशाला में गायों के कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। जिसमें गायों की अव्यवस्था देख गौ सेवक अचंबित रह गए थे। यहां का नजारा देख सभी की आंखे फटी की फटी रह गई थी। गौशाला के पीछे खुले जंगल में करीब डेढ़ सौ- दो सौ गौ माताओं के शव पाए गए थे।