आखिरकार !! Devoleena Bhattacharjee ने बता दिया कौन है उनका बॉयफ्रेंड, जल्द करेंगी शादी

shrutimehta
Published on:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने स्टाइल और एक्टिंग से लोगों के दिल में अच्छी जगह बना ली है। देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को हमेशा मीडिया से दूर रखती है। आज तक उन्होंने किसी को भी नहीं पता चलने दिया कि वह किसके साथ रिलेशनशिप में है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बता दिया कि कौन है उनका बॉयफ्रेंड और और वह किससे शादी भी करने वाली है। देवोलीना ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड एक बिजनेसमैन हैं।

सीरियल ‘साथिया’ की गोपी बहु अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि – ‘मुझे पता है कि मैं इस साल अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित थी। लेकिन अब मैं शादी को लेकर कुछ भी नहीं सोच रही हूं। मेरा रिलेशनशिप और बाकी चीजें काफी अच्छी चल रही हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी चीज़े अपने समय से अपनी जगह पर ही होंगी।’

Devoleena Bhattacharjee on Saath Nibhana Saathiya 2: Gopi was iconic and  will always remain iconic

Also Read – टीवी एक्टर Nakul Mehta की हुई तबीयत खराब, फैंस कर रहे ठीक होने की प्रार्थना

अपने शादी के प्लान को लेकर देवोलीना कहती है – ‘मैंने बीते दो साल कोरोना की महामारी के चलते कभी भी शादी की प्लानिंग नहीं की। अगर मुझे शादी करना होता तो मैं उस वक्त ही कर लेती। सही बात तो यह ही कि हम अभी एक दूसरे के लिए थोड़ा वक्त निकाल रहे हैं। वह अपने काम में बिजी हैं और मैं भी अपने करियर को लेकर बिजी चल रहीं हूं। जैसे ही हम अपने काम से फ्री होते है वैसे ही शादी कर लेंगे।’

Also Read – इस South Actor संग फिल्मों में काम करना चाहती है Manushi Chhillar, पहली बार लड़ाया Akshay Kumar संग इश्क़