आप भी रखते है अपना फोन 100% चार्ज्ड तो हो जाए सावधान!

Share on:

आजकल हमारा फोन हमारी जिंदगी का मानो बहुत बड़ा हिस्सा बन गया हो। बड़े से लेकर छोटे तक हर कोई स्मार्टफोन्स का आदि हो गया हैं। इसके साथ ही यह भी कहना सही ठहराया जाएगा की फोन में आजकाल हर किसी की जान बस्ती है। फिर ऐसे में हम इसको हमेशा फुल चार्ज रखने की कोशिश में रहते है।

कई लोग फिर हमें ऐसे भी मिल जाते हैं जो अपने फोन को 100% से कम देख तुरंत चार्ज पर लगा देते है। ऐसे में अक्सर यह सवाल बना हुआ रहता है कि हमें हमारे फोन को कितना चार्ज रखना चाहिए जिससे की इसकी बैटरी ज्यादा चले? वहीं, क्या 100% बैटरी होने पर फोन के खराब होने का खतरा ज्यादा होता है? चलिए तो इस खबर में जानते है कि हमारी फोन के लिए क्या सही रहेगा…

दरअसल, हमारे मोबाइल की बैटरी लीथियम आयन से निर्मित होती है, जिससे ये बैटरी उस टाइम ज्यादा अच्छा रिजल्ट देती है जब इसकी चार्जिंग 30 से 50% तक रहती है। अगर हमेशा अपने फोन को 100% चार्ज करते है तो उससे इसकी बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

वहीं, अगर हम इसके साइटिफिक कारण देखे तो एक लीथियम आयन बैटरी की जिन्दगी 2-3 साल की मानते है। एक स्मार्टफोन की बैटरी की 300 से 500 की चार्ज साइकिल होती है। इसका मतलब आप अपने फोन को बैटरी को 300-500 बार तक 0 से 100% तक चार्ज कर सकते हो।

अगर हम बैटरी के चार्जिंग स्टेटस की बात करें तो हमेशा कोशिश यह करनी चाहिए की बैटरी मिड रेंज में ही चार्ज्ड रखें। ज्यादा समय अगर आपकी बैटरी 0% या 100% रहती है तो दोनों ही स्थितियों में बैटरी का जल्दी खराब होने का डर रहता है।