बंगाल में ममता के इंकार के बाद भी कांग्रेस की उम्मीदें बरक़रार, जयराम रमेश ने कही बड़ी बात

Shivani Rathore
Published on:

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है मगर कांग्रेस को अभी भी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की उम्मीद बरक़रार है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश का कहना है की 2024 के लोकसभा चुनाव का सर्वोपरि उद्देश्य केंद्र से भाजपा की सरकार को हटाना है। गठबंधन सरकार में देने लेने का व्यव्हार होता है।

इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस बीच इस वक्त नाराजगी का दौर है लेकिन कांग्रेस को अभी भी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की आस है। एकतरफ कांग्रेस जहां लगातार बचकर बयान दे रही है वहीं दूसरी तरफ से तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आक्रामक बयान आ रहे हैं। ममता ने सीट-बंटवारे की व्यवस्था असफल होने के लिए एक बार फिर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसके नेताओं के एक वर्ग की अत्यधिक मांगों ने अंततः उन्हें पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। कभी कांग्रेस का गढ़ रहे बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का सर्वोपरि उद्देश्य केंद्र से भाजपा की सरकार को हटाना है।

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि हम बंगाल में संयुक्त सीट-बंटवारे पर आम सहमति तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दे कि ममता बनर्जी घोषणा कर चुकी हैं पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। जयराम ने आगे यह कहा की ममता बनर्जी ने आईएनडीआईए ब्लाक के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। हम उनके इस रूख का स्वागत करते हैं।