PF कर्मचारियों की एक बार फिर मौज होने जा रही है, जिसका डिकशन बड़ी ही तेजी से चल रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि केंद्र सरकार शीघ्र ही पीएफ खाते में शीघ्र ही इंटरेस्ट की धन राशि का स्थानांतरण करने जा रही है, जिससे लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को बंपर लाभ देखने को मिलेगा।
केंद्रीय सरकार ने अभी हाल में 8.15 प्रतिशत इंटरेस्ट देने का ऐलान किया है, जो महंगाई में किसी आर्थिक डोज से कम है। शीघ्र ही अब पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज की कीमत डाल दी जाएगी, जिससे हर किसी को इसका तगड़ा मुनाफा प्राप्त होगा। सरकार ने ऑफिसियल तौर पर तो इंटरेस्ट भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में 30 अप्रैल तक का दावा किया जा रहा है।
Also Read – LIC New Policy की जबरदस्त स्कीम से मात्र 253 रूपए रोजाना बचाकर बनाए 54 लाख का फंड, जानिए पूरा अपडेट
PF कर्मचारियों के लिए खाते में आएगी इतनी रकम
केंद्रीय सरकार ने पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.15 फीसदी इंट्रेस्ट देने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में सबके मन में एक प्रश्न उठ रहा है कि अकाउंट में कितनी धन राशि आएगी, जिसे ये जानना बेहद ज्यादा आवश्यक होगा। इस हिसाब से यदि पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में 7 लाख रूपए जमा हैं तो 58,000 रूपए का ब्याज बड़ी ही सरलता से मिल जाएगा।
यहां तक ही नहीं 8 लाख रूपए अकाउंट में डिपाजिट हैं तो फिर 66 हजार रूपए इंटरेस्ट के तौर ट्रांसफर किया जाना पॉसिबल माना जा रहा है। इतना ही नहीं यदि आपके खाते में 10 लाख रूपए जमा हैं तो फिर इंटरेस्ट के तौर पर 83 हजार रुपए डिपाजिट करने की आवश्यकता होगी। ब्याज की रकम चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हैं।
इस विधि से करें चेक ब्याज की राशि
PF इंटरेस्ट की धनराशि को चेक करने के लिए आपको जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। PF काटने वाली संस्था EPFO ने अब ब्याज को चेक करने के लिए नया रूल भी बना दिया है। इसके लिए मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर भी अपने PF खाते का बैलेंस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। EPFO मेंबर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO उसके बाद अपना UAN नंबर लिखकर 7738299899 पर SMS करने की आवश्यकता होगी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार PF कर्मचारियों को ब्याज की धनराशि का तोहफा दिया जाना असल में संभव माना जा रहा है।