LIC New Policy की जबरदस्त स्कीम से मात्र 253 रूपए रोजाना बचाकर बनाए 54 लाख का फंड, जानिए पूरा अपडेट

Simran Vaidya
Published on:

जैसे की हर कंपनी आए दिन कुछ न कुछ नई तरकीब या कई अनगिनत स्कीम लेकर जनता के समक्ष आती रहती हैं। LIC ने यहां अपनी एक नई स्कीम प्रस्तुत कर दी हैं। यदि आप भी बेरोजगार हो और नौकरी या जॉब के लिए दर दर भटक रहे हो और बहुत सारा धन कमाने की लालसा मन में रखते हैं तो फिर यह न्यूज आपके लिए बहुत ही मदगार साबित हो सकती हैं। अगर आप भी ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हो तो इस प्रस्ताव को देखें। ये ऑफर आपका भाग्य बदल देगा। गवर्नमेंट ने लोगो के लिए यहां इतनी सारी अनगिनत योजनाएं निकाली है। जिसकी बात ही अलग है। ये योजना लोगों के लिए वरदान ले कर आती है, तो हमें अक्सर उन योजनाओं से अपडेट रहना चाहिए तो आइए हम आपको इस शानदार योजना के विषय में अवगत करते है।

Lic ने कर दी बल्ले-बल्ले, निवेशकों को 253 रुपये के बदले मिल रहे 54 लाख,  जानिए कैसे - Times Bull

LIC की इस योजना का फायदा नहीं उठाया तो आपकी किस्मत कभी नहीं चमक पाएगी। LIC दुनिया की सबसे बड़ी Policy है। जिसमें लोगो को घर बैठे ही बहुत अधिक मुनाफा होता है। LIC की पॉलिसी में आप जीवन भर का बीमा कर सकते है। यदि आपको LIC की पॉलिसी में रूचि हो तो आप इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़े।

Also Read – Gold Price: सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, बनाया नया रिकॉर्ड, जारी हुए नए रेट, यहां देखें नया अपडेट

LIC लाया अनोखी स्कीम, 253 रुपये खर्च कर मिल रहे 54 लाख, जानिए कैसे -  knowledgetour

LIC की पॉलिसी का लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं। वैसे भी यह स्कीम इन्वेस्ट के हिसाब से बिल्कुल सुरक्षित मानी जाती है, जिसमें आप कई सारे अनगिनत फायदे प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में अचानक निवेशक की मृत्यु हो जाने के बाद उनके नॉमिनी को सारे पैसे मिल प्राप्त हो सकते है। ऐसा माना होता हैं कि यदि आप कोई पॉलिसी लेने की योजना बना रहे हैं तो फिर जीवनभर लाभ और स्कीम में इन्वेस्ट का फायदा और इसका सौदा है। आप यदि 54 लाख रूपए का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिर 25 वर्ष के लिए स्कीम खरीदनी पड़ेगी।

LIC : चाहिए 54 लाख रुपये, तो रोज करें 253 रुपये का निवेश | LIC If you want  Rs 54 lakh then invest Rs 253 daily - Hindi Goodreturns

इस योजना ने तो लोगो के दिलों पर राज कर लिया है। जिसका फायदा आप बड़े आराम से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप 253 रूपए प्रतिदिन की बचत का काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप हर माह 7,700 रूपए करना होगा। इस हिसाब से हर वर्ष सालाना लगभग 92,400 रूपए और सभी प्रीमियम भरने में कुल लगभग 20 लाख रुपए डिपाजिट हो जाएंगे। इसके बाद स्कीम की मैच्योरिटी पर आराम से 54 लाख रूपए का फायदा मिल जाएगा।