‘दिद्दा’ के लेखक ने कंगना को भेजा लीगल नोटिस, 72 घंटों में जवाब की मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

Didda Kashmir Ki Yodha Rani, दिद्दा कश्मीर की योद्धा रानी, कंगना रनौत, Kangana Ranautबॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अभी हाल ही में कंगना को एक लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसका जवाब उन्हें 72 घंटों में देना है। आपको बता दे, कंगना रनौत पर अब आशीष कौल ने कॉपीराइट का आरोप लगाया गया है।

दरअसल,पूरा मामला कंगना के अगले प्रोजेक्ट से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था और जल्द ही मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा लेकर आने वाली हैं। इसी बीच उन पर चोरी का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद आज उन्हें नोटिस भी भेजा दिया गया है।

राइटर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना ने अपने अधिकारों का उल्लंघन किया है। यह गैरकानूनी है, और देश के आईपीआर और कॉपीराइट कानूनों का पूर्ण उल्लंघन है। जिसको लेकर उन्हें नोटिस दिया गया अब इस नोटिस का कंगना को 72 घंटों में जवाब देने की मांग की गई है।

ख़बरों की मने तो आशीष कौल ने कहा है कि कंगना ने उनकी किताब ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के हिंदी वर्जन को लिखने के लिए उनसे अप्रोच किया था। आशीष कौल के अनुसार उन्होंने 11 सितंबर 2020 को कंगना ईमेल किया था, जो उनकी बहन रंगोली देखती है। उन्होंने कंगना को मेल में रानी की पूरी कहानी लिखकर भेजी थी और उनसे आगे का लिखने के लिए कहा गया था,

लेकिन आशीष को अभी तक उस मेल का जवाब नहीं मिला और उससे पहले ही कंगना ने फिल्म की घोषणा कर डाली। इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली कंगना क्या मेरे जैसे राइटर के अधिकारों का खुलेआम हनन नहीं कर रही है। आशीष कौल कहते है कि ‘कंगना का यह अंदाज मुझे समझ नहीं आया और मैं इसे एक इंटेलेक्चुअल चोरी कहूंगा।