नताशा संग शादी को लेकर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 10, 2021

बॉलीवुड स्टार और चॉकलेटी बॉय वरुण धवन जाने माने एक्टर में से एक बन चुके हैं। उन्होंने काफी कम समय में खुद को बॉलीवुड का सुपरस्टार साबित कर दिया है। अब उनके साथ कई बड़ी बड़ी एक्ट्रेस काम करना चाहती है। वह इन दिनों वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ वक्त बिता रहे हैं, वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से बेहद प्यार करते हैं। आए दिन वरुण अपने साथ नताशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

इन दिनों वह सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए है। वहीं अभी हाल ही में वरुण ने नताशा संग अपने शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में नताशा संग शादी को लेकर एक बड़ी बात कही हैं। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा है कि हो सकता हैं कि वह साल 2021 नताशा संग अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं। पिछले दो साल से हर कोई मेरी शादी को लेकर बात कर रहा है, लेकिन अभी कुछ फिक्स नहीं हुआ है। अभी भी असमंजस की स्थिति विश्व में बनी हुई है, इस साल परिस्थितियां जब सुधरेंगी, तब हम शादी कर सकते हैं।

नताशा संग शादी को लेकर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते को लेकर कही ये बात

मेरा मानना है कि हम इस बारे में सोच रहे हैं लेकिन जब परिस्थितियां सुधर जाएंगी, तब ज्यादा अच्छे से सोचेंगे। जानकारी के मुताबिक, ये कपल काफी समय से एक दूसरे को जनता है। दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। जिसको लेकर उन्होंने बताया है कि मैं क्लास 6 में पहली बार नताशा से मिला था। 11वीं या 12वीं तक हम अच्छे दोस्ते थे फिर हम क्लोज फ्रेंड बन गए। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। तस्वीरों में वरुण और नताशा परफेक्ट कपल के रूप में नजर आते हैं। बता दे, नताशा लाइमलाइट से काफी दूर है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है।