तारक मेहता शो में अब यह एक्ट्रेस निभाएगी रोशन भाभी का किरदार, इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 6, 2023

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma: देशभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। आए दिन किरदारों के शो को अलविदा कहने की खबर सामने आती है। इसी साल जेनिफर बंसीवाल ने भी शो को छोड़ दिया था। इसके बाद से ही मार्क्स नई रोशन भाभी की तलाश कर रहे थे। अब मेकर्स की तलाश पूरी हुई। अब शो में रोशन भाभी का किरदार मोनाज मेवावाला निभाएंगी।

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में मोनाज ने शो में एंट्री को लेकर काफी खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह तारक मेहता शो का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वह पूरे दिल से रोशन भाभी का किरदार निभाएंगी और यह उम्मीद जताई की ऑडियंस उन्हें खूब सारा प्यार देगी। आपको बता दें, आसित मोदी इससे पहले भी मोनाज के साथ काम कर चुके हैं।

अब तक इन शो में काम कर चुकी है मोनाज

टीवी की पापुलर एक्ट्रेस में से एक है मोनाज, वह काफी समय से एक्टिंग की फील्ड में है। मोनाज जाने माने एक्टर फिरदौस मेवावाला की बेटी है मोनाज अब तक मिला दे रब्बा, रिश्तों की डोर, झिलमिल सितारों का आंगन होगा, जय दुर्गा, अर्धांगिनी जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी है।