Bade Miyan Chote Miyan Teaser : फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 8, 2022
Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan Teaser : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त एक के बाद एक फिल्में अनाउंस कर रहे हैं। इस वक्त उनकी झोली में पहले से ही 5-6 फिल्में हैं और अब उन्होंने एक और फिल्म अनाउंस कर दी है। साथ ही टीजर भी रिलीज कर दिया है।

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan teaser) में नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी हैं। फिल्म में अक्षय बड़े मियां के रोल हैं, जबकि छोटे मियां के रोल में टाइगर श्रॉफ में नजर आएंगे।

Must Read : Propose Day : लड़कियों को पसंद होते हैं इस तरह प्रपोज करने वाले लड़के

टीजर देखकर ही झलक मिल गई है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर टाइगर को टैग किया और लिखा, ‘जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया (जन्म लिया) मैंने उस साल फिल्मों में डेब्यू किया था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल ऐक्शन’

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ऐक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गोविंदा (Govinda) स्टारर इसी नाम की फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शामिल किया गया है। यह फिल्म 2023 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।

Tiger Shroff

Bade Miyan Chote Miyan Teaser : फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज